¡Sorpréndeme!

Bride Went Missing After Four Days Of Marriage In Rewari|शादी के 4 दिन बाद गहनों समेत दुल्हन फरार

2023-02-04 111 Dailymotion

#Rewari #Marriage #BrideMissing
रेवाड़ी के मोहल्ला शक्ति नगर से 26 जनवरी को विवाह के बाद घर में आई नई नवेली दुल्हन रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। सोमवार को दुल्हन परीक्षा देने के लिए कॉलेज में गई थी। घर में रखे लाखों रुपये के गहने भी गायब मिले हैं। परिजनों ने दुल्हन पर गहने ले जाने का संदेह जताया है। शिकायत के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।